क्या आप मूवी देखने के शौकीन है? लेकिन बाहर थियेटर में जाकर मूवी देखने का वक्त नहीं है तो आप घर में बैठ कर भी पिक्चर हॉल का मजा ले सकतें हैं। इसके लिए आपको कुछ खास करने की जरुरत नहीं हो)
कुछ ट्रिक्स के जरिये आप आसानी से घर पर बैठ कर मूवी का आनंद ले सकतें है। सिर्फ 10 रुपये खर्च कर के आप घर बैठे मूवी प्रोजेक्टर पर फिल्म देख सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे घर पर बना सकतें है मूवी प्रोजेक्टर...
इसके लिए सबसे पहले आपको एक फ्यूज बल्ब, जूते का खाली डिब्बा, कैंची या पेपर नाइफ, सेलो टैप और मार्कर की जरुरत होगी। इसके साथ ही आपको प्रोजेक्टर पर मूवी का मजा लेने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर की जरुरत होगी।

ये है पूरा प्रोसेस:

1. सबसे पहले फ्यूज बल्ब से सॉकेट को निकल के इसे पूरी तरह खाली कर दें।
2. अब बल्ब को जूते के डिब्बे के एक किनारे रखकर उसके चारों ओर निशान बना लें।
3. उस निशान लगे एरिया को कैंची से काट लें।
4. अब बल्ब को कटे हुए स्थान पर फिट कर दें। इसके बाद अन्दर और बाहर से उसे टेप लगा दें।
5. इसके बाद जूते के डिब्बे के ढक्कन को डिब्बे की गहराई के हिसाब से काट लें।
6. अब कटे हुए स्थान पर टेप लगा दें जिसके ऊपर आपको स्मार्टफोन को सेट करना है।
7. इसके बाद उस बल्ब में पानी भर दें और टेप लगे स्थान पर मोबाइल को लगाकर मूवी प्ले करें।
8. अब कमरें की लाइट को काम कर दें या बुझा दें, क्योंकि कमरे में रौशनी जितनी कम होगी प्रोजेक्टर पर मूवी उतनी साफ दिखेगी।