बाजार में क्रिप्टो करेंसी की बढ़ती मांग के बीच लोग क्रिप्टो करेंसी को बेच और खरीद कर पैसा कमा रहे हैं।  इसके पीछे एक कारण यह भी है कि आज के समय में क्रिप्टो करेंसी को खरीदने और बेचने के बारे में हर कोई नहीं जानता है।  क्रिप्टोक्यूरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जिसकी आय दिन-प्रतिदिन बढ़ती और घटती रहती है।  इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जहां से आप क्रिप्टो करेंसी को ख़रीद/बेच सकते हैं।


आप क्रिप्टोक्यूरेंसी से पैसे कमाने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट बना सकते हैं जहाँ आप क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीद / बेच सकते हैं।  क्रिप्टो करेंसी की कीमत कम होने पर आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं और फिर जैसे ही आपके पास क्रिप्टो करेंसी का ऑर्डर होगा आप उस व्यक्ति को क्रिप्टो करेंसी बैच सकते हैं।

इस तरह आप नीचे दी गई किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीद/बेच सकते हैं।

CoinDCX एक ऐसा ऐप है जिससे सिर्फ एक क्लिक में Cryptocurrency खरीद और बेच सकते हैं। इस ऐप में आप कम से कम 10 रुपए में भी Cryptocurrency Buy कर सकते है। CoinDCX App में आप लगभग हर तरह के Cryptocurrency मिल जाते है जिनमे आप इन्वेस्ट कर सकते हैं।

CoinDCX एक बहुत से Secure Application है इसमें Fast Transaction व Fast Coin Listing के साथ साथ KYC भी बहुत ही आसानी व कम से कम दस्तावेज देकर भी कर सकते हैं।

जिस तरह से बड़े - बड़े लोग और बड़ी - बड़ी Compnies BitCoin में Invesment कर रही इससे कहीं न कहीं इससे ये बात तो Clear हो जाती है कि BitCoin एक Future Currency है और Future में BitCoin का काफी Use होने वाला है क्योंकि आज काल हर कोई BitCoin खरीद रहा है पिछले 1 साल में BitCoin की मांग काफी तेजी से बड गई है जहाँ इसका Price पिछले साल 7 लाख रूपए के आस - पास था और इस साल BitCoin का Price 50 लाख रूपए तक हो गया था लेकिन अब पिछले 1 महीने से BitCoin का Price 25 लाख रूपए से लेकर 30 लाख के बीच में है

CoinDCX - Go Account कैसे बनायें ? 

CoinDCX - Go का Account बहुत आसान है आप कुछ आसान से Steps cht Follow hech Coin DCX - Go chl Account बना सकते है अगर आप Cryptocurrency में Invest करने की सोच रहे है वो भी CoinDCX - Go App के जरिये तो आपको सबसे पहले CoinDCX - Go App में Account बनाना होगा आइये जानते है कि CoinDCX - Go App में Account कैसे बनाते है 

1. सबसे पहले आपको अपने Play Store से CoinDCX - Go App को Install करके Open करना है 

Click Here To Dawnload

2. इसके बाद आपको Sign Up पर Click करके अपना Mobile Number , Email Id और Password डालकर नीचे SignUp पर Click करना है 

3. इसके बाद आपके Mobile Number और Email Id पर OTP आएगा आपको Mobile OTP में आपको Mobile Number वाला OTP डालना है और Email OTP में Email Id वाला OTP डालकर नीचे Submit पर Click करना है